आज दिनांक 28 मार्च 2021 को मनोरमा डबराल जन कल्यान समिति (NGO) की मुख्य सदस्या श्रीमती शशी द्विवेदी जी के द्वारा जज फार्म स्थित NGO के आफिस हल्द्वानी में एक दिब्यांग लडकी को व्हील चेयर बितरित की गयी जिससे यह लडकी को कहीं भी आने जानें में दिकत न हो । इस लडकी के माता पिता बहुत गरीब हैं एवं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । इस अवसर पर श्री रिषभ बंसल जी एवं एस.पी. द्विवेदी मौजूद रहे
c